पौड़ी गढ़वाल से एक अहम प्रशासनिक खबर सामने आई है, जहां एसएसपी सर्वेश पंवार द्वारा जारी किए गए बड़े पैमाने पर तबादला आदेश को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रद्द कर दिया है। इस फैसले को पुलिस महकमे में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बीच मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है।
![]()
दरअसल, एसएसपी पौड़ी ने जिले में लंबे समय से जमे कॉन्स्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर स्तर तक के सैकड़ों पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों के बाद पुलिस विभाग के भीतर हलचल तेज हो गई और मामला आईजी स्तर तक पहुंच गया। पूरे प्रकरण की समीक्षा के बाद आईजी गढ़वाल ने इसे पुलिस एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए रविवार देर रात एसएसपी के आदेश को निरस्त कर दिया।
क्या है पूरा मामला:
एसएसपी सर्वेश पंवार ने पौड़ी गढ़वाल जिले में वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्णय लिया था। बड़ी संख्या में तबादले होने के कारण मामला संवेदनशील हो गया। आईजी गढ़वाल ने संज्ञान लेते हुए आदेशों की जांच की और नियमों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें रद्द कर दिया। इसके बाद यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है।
कौन हैं आईजी राजीव स्वरूप:
राजीव स्वरूप वर्तमान में गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और एक सख्त व सक्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। दिसंबर में उन्हें गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शीतकालीन चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था, नशा तस्करी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनकी सख्ती पहले भी चर्चा में रही है।
कौन हैं एसएसपी सर्वेश पंवार:
2019 बैच के आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार को एक शालीन और अनुशासित पुलिस अधिकारी माना जाता है। वे इससे पहले देहरादून में एसपी क्राइम और ट्रैफिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। अक्टूबर माह में ही उन्हें पौड़ी गढ़वाल का एसएसपी बनाया गया था, जिसके बाद से वे जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार के प्रयास कर रहे थे।
फिलहाल, तबादला आदेश रद्द होने के बाद यह मामला देहरादून तक पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस महकमे में दो आईपीएस अधिकारियों के बीच मतभेद की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। अब सबकी निगाहें इस मामले में आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।





