Monday, December 22, 2025
HomeNationalहरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला से बेरहमी, खंभे से बांधकर पीटा

हरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला से बेरहमी, खंभे से बांधकर पीटा

Date:

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज एक ऐसी घटना सामने आई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। रानीपुर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में कुछ लोगों ने शक के आधार पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पहले बिजली के खंभे से बांधा और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

Haridwar women viral video news: हरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला को खंभे  से बांधकर पीटा

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में महिला दर्द से कराहती और खुद को बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, जबकि कुछ लोग उसे गालियां देते हुए पीट रहे हैं। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस और परिजनों के अनुसार, महिला लेबर कॉलोनी की निवासी है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। महिला के बेटे ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:45 बजे उसकी मां टहलने निकली थीं, लेकिन मानसिक असंतुलन के कारण वह रास्ता भटककर किसी अन्य व्यक्ति के घर में चली गईं। इस पर कॉलोनी के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और बिना हालात समझे महिला को पकड़ लिया। आरोप है कि महिला को बिजली के खंभे से बांधकर लात-घूंसे और डंडों से पीटा गया, साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।

घटना की जानकारी लगते ही महिला के स्वजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसे शारीरिक चोटों के साथ गंभीर मानसिक आघात भी पहुंचा है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि महिला के बेटे की तहरीर पर कुल छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पांच आरोपी नामजद हैं जबकि एक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं एसपी सिटी अभय सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, खासकर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के मामले में।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद आम जनता में भारी आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर महिला किसी के घर में चली भी गई थी, तो पुलिस को सूचित करना चाहिए था, भीड़ बनाकर सजा नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का दावा किया है।

Latest stories

Uttarakhand Govt Job 2025: 134 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से...

उत्तराखंड: कुमाऊं में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगा लाभ

इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते दौर...

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...