चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भालू स्कूल परिसर में घुस आया और कक्षा छह के एक छात्र को उठाकर ले गया। शिक्षकों और अन्य बच्चों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से छात्र की जान बचा ली गई।

घटना जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर की है। जानकारी के अनुसार, कक्षा छह का छात्र आरव स्कूल में मौजूद था, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर उसे उठा लिया। यह दृश्य देखते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे दहशत में आकर कक्षाओं में छिप गए। भालू ने स्कूल के दरवाजे तोड़ने की भी कोशिश की।
अपने सहपाठी पर हमला होता देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने साहस दिखाया और भालू के पीछे दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आरव के शरीर पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं, हालांकि उसकी जान बच गई।
घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल बना हुआ है। बच्चों और शिक्षकों में दहशत है, जबकि आरव की हालत और स्कूल परिसर का मंजर देख अन्य बच्चे रोते-बिलखते नजर आए। गौरतलब है कि दो दिन पहले इसी स्कूल के एक अन्य छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था, और अब भालू का सीधे स्कूल परिसर में पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।





