Saturday, December 20, 2025
HomeNationalकिच्छा में पं. गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा और...

किच्छा में पं. गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा और स्मृति पार्क के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले पूर्व विधायक राजेश शुक्ला

Date:

नई दिल्ली। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के किच्छा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का औपचारिक अनुरोध किया। पूर्व विधायक ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को एक लिखित प्रस्ताव भी सौंपा।

राजेश शुक्ला ने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह परियोजना प्रस्तावित की गई है। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर में स्मृति पार्क एवं भव्य प्रतिमा की स्थापना को लेकर उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में, पहले ही स्वीकृति प्रदान कर चुकी है। इसके तहत परियोजना के लिए लगभग 16 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत स्मृति पार्क के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचना के विकास और 100 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता है, ताकि यह स्थल राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रेरणास्रोत और प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सके।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रस्ताव पर गंभीरता से चर्चा करते हुए परियोजना के महत्व की सराहना की और आश्वासन दिया कि इस विषय पर आवश्यक स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...

देहरादून में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन, सीएम धामी सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल

देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस...