Saturday, December 20, 2025
HomeNationalकॉर्बेट पार्क में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द, हाईटेक निगरानी शुरू,...

कॉर्बेट पार्क में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द, हाईटेक निगरानी शुरू, जानें कारण

Date:

रामनगर। क्रिसमस, 31 दिसंबर और नववर्ष के जश्न को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पूरे पार्क क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। संभावित सुरक्षा खतरों और अवैध गतिविधियों की आशंका के मद्देनज़र वन विभाग ने सभी वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

High security in Corbett Park

कॉर्बेट पार्क के संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों, विशेषकर उत्तर प्रदेश से लगने वाली दक्षिणी सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यहां ई-सर्विलांस सिस्टम, ड्रोन कैमरों और आधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। प्रशासन को आशंका है कि त्योहारों और नए साल के जश्न के दौरान शिकारियों और वन्यजीव तस्करों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

High security in Corbett Park

वन्यजीवों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दर्जनों गश्ती दल तैनात किए गए हैं। हाथियों और डॉग स्क्वायड की मदद से जंगल क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जिन स्थानों से अवैध घुसपैठ की संभावना रहती है, वहां विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में एंबुश पेट्रोलिंग के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

High security in Corbett Park

इसके साथ ही नए साल के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पर्यटन गतिविधियां सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित हों, साथ ही वन्यजीवों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।

High security in Corbett Park

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिस कारण अवैध गतिविधियों की आशंका भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पूरे टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वनकर्मियों की छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में उच्च स्तर की अनुमति के बाद ही दी जाएंगी और पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी।

High security in Corbett Park

कॉर्बेट प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि वन्यजीवों और जंगल की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। नए साल के जश्न के दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Latest stories

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...

देहरादून में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन, सीएम धामी सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल

देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस...