Saturday, December 20, 2025
HomeNationalदेहरादून में सीएम धामी का स्पोर्टी अंदाज, बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर फिटनेस...

देहरादून में सीएम धामी का स्पोर्टी अंदाज, बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर फिटनेस का दिया संदेश

Date:

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा खेल गतिविधियों को अपनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल जीवन में अनुशासन लाते हैं बल्कि तनाव दूर करने और शरीर को स्वस्थ रखने में भी मददगार हैं। सीएम ने यह भी कहा कि निरोगी रहना मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल इस दिशा में सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

शनिवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता–2025 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री धामी ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ ही बैडमिंटन खेलकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

प्रतियोगिता में राज्य के 42 विभागों के कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। सीएम धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रतियोगिता भविष्य में भी निरंतर आयोजित होती रहेगी और कर्मचारियों एवं अधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के लिए मिसाल बन रहा है। राज्य परिवर्तन की ओर अग्रसर है और नवाचार, ऐतिहासिक निर्णय और जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हाल ही में राज्य में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिससे खेल अवसंरचना और सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में खेलों को प्रोत्साहित कर राज्य को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने के प्रयास जारी हैं। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्रदान करना है।

Latest stories

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...

देहरादून में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन, सीएम धामी सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल

देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस...