विकासनगर (देहरादून)। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बादामवाला इलाके में 20 वर्षीय बीबीए एलएलबी के छात्र अंश गुप्ता ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने पर अधिवक्ता पिता को भी हार्ट अटैक आ गया, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंश गुप्ता उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) की पढ़ाई कर रहा था। वह हाल ही में एक सप्ताह की थाईलैंड यात्रा से लौटा था और इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वह परीक्षा देकर घर पहुंचा था। उस वक्त पिता घर पर नहीं थे, जबकि मां और बहन मौजूद थीं। परिजनों के मुताबिक, अंश सामान्य व्यवहार में था और सभी से ठीक तरह से बातचीत की थी।
दोपहर का भोजन करने के बाद अंश अपने कमरे में चला गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को योग क्लास छोड़ने गया। बाद में जब मां योग क्लास से वापस लौटीं तो उन्होंने घर का मुख्य गेट खुला पाया। बेटे के कमरे में जाकर देखा तो अंश फर्श पर पड़ा हुआ था, उसके सिर से खून बह रहा था और पास में ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल पड़ी हुई थी।
परिजन आनन-फानन में अंश को उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत की खबर मिलते ही अधिवक्ता पिता विवेक गुप्ता को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं। परिवार की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। मां और 14 वर्षीय बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि छात्र की मौत गोली लगने से हुई है। परिजन अभी सदमे में हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।





