हरिद्वार। अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के तहत हरिद्वार में बनने वाले नए गंगा घाटों को अब ‘ग्रीन घाट’ के रूप में विकसित किया जाएगा। शुक्रवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रस्तावित घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। कुंभ मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में हुई बैठक में अर्धकुंभ से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव टीम के समक्ष रखे गए।
![]()
प्रस्तावों के अनुसार, वीआईपी घाट और सीसीआर घाट के समीप ईको-फ्रेंडली ‘ग्रीन गंगा घाट’ बनाए जाएंगे। इन घाटों के निर्माण में पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाएगा और इन्हें हरियाली से सजाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे घाट न केवल नदी बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होते हैं। यह परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरिद्वार में शुरू की जाएगी।
बैठक में अर्धकुंभ मेले के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण और मौजूदा एसटीपी की क्षमता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों को विस्तृत समीक्षा के बाद एनएमसीजी को भेजा जाएगा, जहां अंतिम स्तर पर परीक्षण के बाद स्वीकृति दी जाएगी।
एनएमसीजी के निदेशक धीरज जोशी ने बताया कि अर्धकुंभ मेले से संबंधित कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनकी प्रारंभिक समीक्षा की जा चुकी है। ग्रीन घाटों की योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जा रही है, जिससे देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा। एसटीपी से जुड़े प्रस्तावों की भी गहन समीक्षा की जाएगी।
अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि ग्रीन घाटों का प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया गया है। वीआईपी घाट और सीसीआर घाट के पास इन घाटों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और कुंभ मेले से पूर्व एसटीपी की क्षमता बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव भी तैयार कर एनएमसीजी को सौंप दिए गए हैं। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हरिद्वार में अर्धकुंभ मेले के निर्माण कार्यों की शुरुआत नए गंगा घाटों के निर्माण से हो चुकी है। अमरापुर घाट से कार्य शुरू किया गया है और करीब ढाई किलोमीटर लंबे घाट बनाए जा रहे हैं। अब ग्रीन घाटों के निर्माण की योजना को भी गति दी जा रही है। हरिद्वार अर्धकुंभ का आयोजन 14 जनवरी 2027 से किया जाएगा।





