देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, गढ़ी कैंट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शादाब शम्स और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों, उनके सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार योजनाएं लागू की जा रही हैं।

कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती फरजाना बेगम, आयोग के पूर्व अध्यक्ष आर. के. जैन एवं बिंद्रा जी, आयोग के सभी सम्मानित सदस्यगण तथा उत्तराखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों, उनकी समस्याओं और समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने एकजुटता, आपसी भाईचारे और संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, समान अधिकार और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।





