Sunday, December 21, 2025
HomeNationalरुद्रपुर में पुलिस सुविधाओं पर महापौर विकास शर्मा की पहल, एसएसपी संग...

रुद्रपुर में पुलिस सुविधाओं पर महापौर विकास शर्मा की पहल, एसएसपी संग पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Date:

रुद्रपुर। शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस बल की सुविधाओं को लेकर महापौर विकास शर्मा ने संवेदनशील पहल की है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और जरूरतों का जायजा लिया।

   

निरीक्षण के दौरान महापौर ने नगर निगम की ओर से पुलिस लाइन में उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद कर जमीनी स्तर की समस्याओं को समझा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर से जुड़ी कई आवश्यक मांगें महापौर के समक्ष रखीं।

अधिकारियों ने पुलिस लाइन के ग्राउंड में स्थित स्टेज के सौंदर्यीकरण, पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बारात घर के निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। महापौर विकास शर्मा ने इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

महापौर ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात शहर की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, ऐसे में उनके आवासीय परिसरों और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस लाइन से जुड़ी आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

महापौर ने यह भी बताया कि नगर निगम विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सौंदर्यीकरण और निर्माण से जुड़े प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई कर उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी उत्तम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Latest stories

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...

देहरादून में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन, सीएम धामी सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल

देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस...