Thursday, October 30, 2025
HomeNationalगदरपुर: रुपये दोगुना करने के झांसे में फंसी महिला, साइबर ठगों ने...

गदरपुर: रुपये दोगुना करने के झांसे में फंसी महिला, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 89,700 रुपये

Date:

गदरपुर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां रुपये दोगुना करने का लालच देकर एक महिला के खाते से करीब 89,700 रुपये उड़ा लिए गए।

जानकारी के अनुसार, पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 7/9 निवासी नितिन छाबड़ा की पत्नी सोनम रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने मोबाइल पर टेलीग्राम एप के माध्यम से एक निवेश ऐप डाउनलोड किया था। इस ऐप पर ठगों ने दावा किया कि कुछ रुपये निवेश करने पर रकम दोगुनी होकर वापस मिलेगी।

सोनम रानी ठगों के झांसे में आ गईं। उन्होंने 27 अक्तूबर को सूरज कुमार नाम के व्यक्ति के स्कैनर पर 5000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने 26,100 रुपये और फिर 58,600 रुपये दो अन्य व्यक्तियों के खातों में भेज दिए।

कुछ देर बाद ठगों की ओर से 1,29,000 रुपये जमा करने का नया मैसेज मिला, जिस पर सोनम को शक हुआ। उन्होंने तुरंत ही मामला साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत के रूप में दर्ज कराया।

सोनम के पति नितिन छाबड़ा ने पुलिस से ठगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest stories