Monday, October 27, 2025
HomeNationalउत्तराखंड बाजपुर: जिम संचालक की पत्नी की संदिग्ध हालात में गोली लगने...

उत्तराखंड बाजपुर: जिम संचालक की पत्नी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका

Date:

बाजपुर (उधम सिंह नगर): बाजपुर क्षेत्र के गांव टांडा अमीचंद में उस समय सनसनी फैल गई जब जिम संचालक की 30 वर्षीय पत्नी तरनजीत कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। रविवार दोपहर हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी  को बनाया निशाना - Woman Shot Dead In Gaya

पुलिस के अनुसार, घटना के समय मृतका की 10 वर्षीय बेटी घर में मौजूद थी, जबकि बाकी परिजन एक शादी समारोह में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब तीन बजे तरनजीत कौर अपने कमरे में अकेली थी, तभी 315 बोर के देसी तमंचे से गोली चलने की आवाज आई।

गोली की आवाज सुनकर पास के कमरे में मौजूद बेटी जब वहां पहुंची, तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। वह रोते हुए पड़ोसियों के घर पहुंची, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जसविंदर सिंह और बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला ने अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि, फॉरेंसिक जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति जगजीत सिंह बन्नाखेड़ा में जिम संचालित करते हैं और खेती-बाड़ी का कार्य भी करते हैं। बताया जा रहा है कि घटना से पहले तरनजीत ने अपनी बेटी को खाना खिलाया था और फिर खुद कमरे में चली गई थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...

इस्तांबुल में 9 घंटे चली पाकिस्तान-अफगानिस्तान शांति वार्ता, तालिबान ने रखीं ये 4 बड़ी शर्तें- जानिए

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान...