Monday, October 27, 2025
HomeNationalनैनीताल की खूबसूरत वादियों में पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मोमो का...

नैनीताल की खूबसूरत वादियों में पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मोमो का चखा स्वाद और बोटिंग का उठाया लुत्फ

Date:

नैनीताल: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचीं, जहां उन्होंने नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया और शहर के मशहूर मोमो का स्वाद चखा। जैसे ही उर्वशी के शहर में पहुंचने की खबर फैली, मॉल रोड और तल्लीताल क्षेत्र में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेत्री ने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए रुककर मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई।

Urvashi Rautela in Nainital

उर्वशी ने कहा, “मेरा नैनीताल से बचपन से खास जुड़ाव रहा है। यह जगह मेरे दिल के बेहद करीब है। नैनीताल का मौसम, प्राकृतिक सौंदर्य और यहां के लोगों की सादगी मुझे बेहद पसंद है।”

अभिनेत्री ने बताया कि नैनीताल आने से पहले उन्होंने जागेश्वर धाम और कैंची धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक और प्राकृतिक विरासत अद्भुत है और हर बार यहां आकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है।

Urvashi Rautela in Nainital

उर्वशी ने राज्य में बेहतर होती हवाई कनेक्टिविटी की सराहना करते हुए कहा कि अब पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल पहुंचना आसान हो गया है, जिससे पर्यटकों और फिल्म यूनिट्स दोनों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो गई है। उन्होंने कहा कि नैनीताल शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत और शांत स्थान है और वो भविष्य में यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी।

Urvashi Rautela in Nainital

इस दौरान उर्वशी ने नैना देवी मंदिर में मत्था टेका, स्नो व्यू प्वाइंट और हिमालय दर्शन की सैर की। उन्होंने कहा कि वो पहले भी नैनीताल आ चुकी हैं और आगे भी यहां आती रहेंगी।

Urvashi Rautela in Nainital

बताया जा रहा है कि उर्वशी की जल्द ही कई नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी जैसे बड़े अभिनेता नजर आएंगे। अभिनेत्री के दौरे के दौरान नैनीताल में उनके प्रशंसकों की भीड़ लगातार बनी रही

Urvashi Rautela in Nainital

  ।

Latest stories

इस्तांबुल में 9 घंटे चली पाकिस्तान-अफगानिस्तान शांति वार्ता, तालिबान ने रखीं ये 4 बड़ी शर्तें- जानिए

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान...

Udham Singh Nagar: लावारिश पशु से टकराई बाइक, इलाज के दौरान सिडकुल कर्मी की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा...