Sunday, December 21, 2025
HomeNationalऋषिकेश आरोपी पार्षद का साथियों संग सरेंडर, गुरुद्वारे में शीश नवाते हुए...

ऋषिकेश आरोपी पार्षद का साथियों संग सरेंडर, गुरुद्वारे में शीश नवाते हुए मांगी माफी

Date:

TN9 ऋषिकेश: दो दिन पूर्व सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पार्षद अपने दो साथियों के साथ गुरु के दरबार पहुंचे. दरबार में शीश नवाते हुए अपनी की गई गलती की माफी मांग ली है. आरोपी पार्षद ने अपने दोनों साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है.

ऋषिकेश पार्किंग विवाद में मारपीट मामला: आपको बता दें 2 मार्च को सर्वहारा नगर स्थित एक बुलेट के शो रूम में स्थानीय पार्षद वीरपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जहां शो रूम के मालिक के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था गुस्साए लोगों ने शो रूम के मालिक सहित कई लोगों पर हमला कर दिया था. शो रूम में तोड़फोड़ कर दी थी.

आरोपी पार्षद ने किया सरेंडर: वहीं इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी रोष देखने को मिला था. अलग अलग स्थानों से लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी थी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपी पार्षद वीरपाल और उसके दो साथी फरार थे.

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में किया प्रायश्चित:  मंगलवार सुबह पार्षद वीरपाल अपने दो साथियों कैलाश और सूरज के साथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे. उन्होंने अपनी गलती का प्रायश्चित करते हुए गुरु के दरबार में शीश नवाकर पूरे सिख समाज से माफी मांग ली है. इसके बाद खुद को पुलिस को सरेंडर कर दिया है.

Latest stories

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी होंगे नियमित, मांगी गई जानकारी

उत्तराखंड। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर...