Sunday, July 6, 2025
HomeNationalहल्द्वानी: दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हा हुआ फरार, विभिन्न धाराओं...

हल्द्वानी: दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हा हुआ फरार, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

Date:

TN9 हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती शादी के दिन दूल्हे का इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा नहीं आया. पूरे मामले में दुल्हन ने दूल्हे व उसके परिवार वालों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखानी थाना क्षेत्र में दुल्हन के लिवाज में युवती पुलिस थाने पहुंची और उसने बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल थानाक्षेत्र की रहने वाली है. वर्तमान में मुखानी थानाक्षेत्र में किराए पर रहती है. पीड़िता का कहना है कि जब वह रुद्रपुर में रहती थी तो उसके पड़ोस में बिंदुखत्ता लालकुआं का रहने वाला युवक रहता था.

पड़ोसी होने के नाते दोनों में बातचीत होती थी. फिर एक दिन युवक ने उसके सामने दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया. दोस्ती ठीक चल रही थी और इसी बीच युवक ने उसके सामने अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जब युवक नहीं माना तो उसने इस शर्त पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि वह उससे शादी करेगा. युवती का आरोप है कि युवक ने होटल में उससे साथ कई बार दुष्कर्म किया.

जब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को अपनी सहमति दे दी. 2 मार्च को शादी की तारीख तय हो गई. शादी हल्द्वानी स्थित आर्य समाज मंदिर में होनी थी.लड़की दुल्हन के जोड़े में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ आर्य समाज मंदिर पहुंच गई, लेकिन तय समय पर बारात नहीं पहुंची. युवक के संपर्क करने पर उसका फोन बंद आया. युवती और परिजन बारात का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आई. जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

युवती की तहरीर पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में, जबकि उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि अन्तरजातीय विवाह होने के चलते परिवार वालों ने शादी तोड़ी है.

Latest stories