Friday, October 24, 2025
HomeNationalउत्तराखंड: अब एटीएम से पैसे की जगह, अनाज निकाला जा सकेगा, कभी भी-कहीं...

उत्तराखंड: अब एटीएम से पैसे की जगह, अनाज निकाला जा सकेगा, कभी भी-कहीं भी

Date:

TN9 उत्तराखंड: आजकल देशभर में एटीएम से पैसे निकालने का काम किया जाता है, लेकिन अब यह एटीएम मशीनें एक नई सुविधा देने जा रही हैं। अब एटीएम से पैसे की जगह अनाज निकाला जा सकेगा। जी हां, आपने सही सुना! यह एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य राशन दुकानों पर लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाना है। इन ग्रीन राशन एटीएम मशीनों के जरिए लोग राशन ले सकेंगे, बिना किसी लंबी कतार में खड़े हुए।

क्या है ग्रीन राशन एटीएम?
सरकार ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए ग्रीन एटीएम मशीनों की शुरुआत की है। पहले जहां लोगों को राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था, अब इस नई मशीन के जरिए आसानी से राशन लिया जा सकेगा। इन मशीनों के जरिए राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन निकाल सकते हैं। ग्रीन एटीएम एक सामान्य एटीएम की तरह दिखती है, लेकिन इसमें पैसे की जगह राशन मिलेगा। यह मशीन एक दिन में 30 क्विंटल गेहूं और चावल निकालने की क्षमता रखती है।

कहां-कहां उपलब्ध हैं ग्रीन राशन एटीएम?
ग्रीन राशन एटीएम की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है। राज्य के देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर में इन मशीनों को लगाया गया है और इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। राशन विक्रेताओं को भी इन मशीनों का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने ‘राइस एटीएम’ नाम से यह सुविधा शुरू की थी। इसके अलावा, हरियाणा के गुरुग्राम में साल 2021 में देश का पहला ग्रीन एटीएम लाया गया था, जहां पर 24 घंटे गेहूं और चावल निकाले जा सकते हैं।

कैसे करें ग्रीन राशन एटीएम का इस्तेमाल?
ग्रीन एटीएम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड का होना जरूरी है। जब आप मशीन में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे, तो पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, जैसे कि आपको कितने किलो गेहूं और चावल मिलेंगे। फिर आप अपनी जरूरत के अनुसार राशन चुन सकते हैं और मशीन से निकाल सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे राशन वितरण में और अधिक आसानी होगी और लोगों को राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...