इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते दौर में अब चिकित्सा क्षेत्र में भी आधुनिक तकनीक का व्यापक इस्तेमाल होने लगा है। इसी कड़ी में नैनीताल जिले से एक अहम उपलब्धि सामने आई है, जहां रोबोटिक मशीनों के माध्यम से मरीजों की सर्जरी शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी स्थित चंदन अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत के साथ अब तक चार मरीजों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

इस संबंध में चंदन अस्पताल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. परवेज अहमद ने बताया कि रोबोटिक तकनीक की मदद से रिनल सिस्ट डिकार्टिकेशन (गुर्दे की सर्जरी), रोबोटिक हर्नियोप्लास्टी (हर्निया ऑपरेशन) और रोबोटिक हिस्टरेक्टॉमी (गर्भाशय की सर्जरी) जैसी जटिल शल्य क्रियाएं सफलतापूर्वक की गई हैं। उन्होंने इसे कुमाऊं मंडल के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
डॉ. परवेज अहमद ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिसमें बेहद छोटे चीरे लगाए जाते हैं। इससे रक्तस्राव कम होता है और संक्रमण की आशंका भी काफी घट जाती है। साथ ही मरीज की रिकवरी तेजी से होती है और ऑपरेशन के बाद दर्द भी अपेक्षाकृत कम रहता है।
चंदन अस्पताल में स्थापित वर्सियस रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम अत्याधुनिक थ्री-डी हाई-डेफिनिशन विजन और आधुनिक उपकरणों से लैस है। इससे न केवल हल्द्वानी बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। डॉ. परवेज ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों का बेहतर और सुरक्षित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।





