ड्रग विभाग और स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स (एसओटीएफ) ने पुलभट्टा पुलिस के सहयोग से अपंजीकृत झोलाछाप के घर से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी क्लीनिक की आड़ में नशे की गोलियां बेचकर क्षेत्र की युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा था। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी पूरनलाल को गिरफ्तार कर धारा 8-22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।

बुधवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और एसओटीएफ की टीम ने ग्राम दोपहरियां में कार्रवाई की। टीम ने सबसे पहले पंतपुरा रोड स्थित पूरनलाल के घर पर बने क्लीनिक में दबिश दी। यहां से 3,552 कैप्सूल और 200 गोलियां जब्त की गईं। आरोपी के घर और क्लीनिक का परिसर एक ही स्थान पर है। कार्रवाई के दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा रही।
देर रात तक जारी रही कार्रवाई:
टीम ने पूरनलाल के बाद ग्राम के एक अन्य अपंजीकृत क्लीनिक पर भी तलाशी अभियान चलाया। वहां से भी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं। समाचार लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी थी।
युवा पीढ़ी पर नशे का गंभीर प्रभाव:
क्षेत्र में नशा युवा पीढ़ी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। नशे में लिप्त कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नशे की पूर्ति के लिए कई बार ये लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। पुलिस और जिला प्रशासन समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं, लेकिन नशे की प्रवृत्ति को रोकना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। निकटवर्ती ग्राम दरऊ, आजादनगर और सिरौली में लोग नशे के आदी व्यक्तियों से भयभीत हैं।
टीम में औषधि निरीक्षक नैनीताल हर्षिता, चंपावत पूजा और एसओटीएफ के पीएस मर्तालिया सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।





