Tuesday, October 28, 2025
HomeNationalउत्तराखंड: सीएम धामी 30 अक्तूबर को बिहार में करेंगे दो चुनावी रैली,...

उत्तराखंड: सीएम धामी 30 अक्तूबर को बिहार में करेंगे दो चुनावी रैली, प्रमुख नेताओं को सौंपी गई प्रचार की जिम्मेदारी

Date:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्तूबर को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह रैलियां मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने जिन प्रमुख नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें सीएम धामी का नाम भी शामिल है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समेत कई महत्वपूर्ण निर्णयों के कारण सुर्खियों में रहे सीएम धामी इससे पहले गोरियाकोठी, वारसलीगंज और सिवान में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं।

भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी ने सीएम धामी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी 30 अक्तूबर की सुबह 11:15 बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान द्वारा कल्याणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वह महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड, कल्याणपुर में दोपहर 12:05 बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 1:55 बजे हरसिद्धि के महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा में दूसरी जनसभा में शामिल होंगे।

बिहार चुनाव में सीएम धामी की यह जनसभाएं भाजपा के प्रचार अभियान को और गति देने वाली मानी जा रही हैं।

Latest stories

उधम सिंह नगर: काशीपुर और किच्छा अस्पतालों को जल्द मिलेंगे एक-एक नए डॉक्टर

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़...

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...