Monday, October 27, 2025
HomeNationalउत्तराखंड खटीमा: फर्जी एसएसबी जवान की करतूत...पहले सगाई, फिर बनाया संबंध, लूटे...

उत्तराखंड खटीमा: फर्जी एसएसबी जवान की करतूत…पहले सगाई, फिर बनाया संबंध, लूटे लाखों रुपये — जानिए पूरा मामला

Date:

खटीमा: एक युवक ने खुद को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) का जवान बताकर युवती से सगाई करने के बाद धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने युवती और उसके परिवार से करीब 2.77 लाख रुपये ठग लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, शादी का झांसा दिया फिर बनाए संबंध, गर्भपात भी कराया... युवती के साथ प्यार और धोखे की कहानी | Andhra pradesh love affair started from ...

पीड़िता ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में विवाह प्रस्ताव लेकर उसके घर आया था। जब परिवार ने रिश्ता अस्वीकार किया, तो आकाश ने खुद को एसएसबी में कार्यरत जवान बताया और फर्जी यूनिफॉर्म व डीआईजी से इनाम लेते हुए कूटरचित फोटो दिखाकर परिवार को विश्वास में लिया। इसके बाद सितंबर 2022 में सगाई कर दी गई।

सगाई के बाद आकाश ने युवती और उसके परिजनों से गूगल-पे के जरिए कई बार पैसे मंगवाए और बताया कि वह ड्यूटी पर है या नेटवर्क नहीं मिल रहा। बाद में उसने नौकरी से सस्पेंड होने और खाते सीज होने का बहाना बनाकर तीन लाख रुपये की मांग की। युवती ने उधार लेकर उसे दो लाख रुपये दे दिए।

इसके बाद 23 दिसंबर 2023 को आकाश युवती को घुमाने के बहाने नैनीताल ले गया और होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात आई तो आरोपी और उसका परिवार टालमटोल करने लगे। संदेह होने पर जब युवती के परिजनों ने एसएसबी कैम्प से जानकारी ली, तो पता चला कि आकाश कभी एसएसबी में कार्यरत रहा ही नहीं।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के खिलाफ धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Latest stories

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...

इस्तांबुल में 9 घंटे चली पाकिस्तान-अफगानिस्तान शांति वार्ता, तालिबान ने रखीं ये 4 बड़ी शर्तें- जानिए

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान...