रुद्रपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 10 सितंबर को खटीमा और 11 सितंबर को बाजपुर में भर्ती मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टाटा मोटर्स में एक हजार पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि मेले का आयोजन दोनों विकासखंडों में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। कंपनी प्रोडक्शन ट्रेनी के पदों के लिए भर्ती करेगी। इसमें 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के इंटर पास या आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को 11,952 रुपये मानदेय और 2,000 रुपये स्टाइपेंड कंपनी की ओर से दिया जाएगा। अधिकारी ने बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।