Tuesday, July 22, 2025
HomeNews"जल्दी अमीर बनने की चाह में 8 लाख की ठगी, दंपती साइबर...

“जल्दी अमीर बनने की चाह में 8 लाख की ठगी, दंपती साइबर जालसाजों के निशाने पर!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक दंपती को कम समय में अधिक लाभ कमाने की चाह भारी पड़ गई। साइबर ठगों ने पहले तो उन्हें कुछ लाभ देकर विश्वास में लिया, लेकिन बाद में लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक डी-8 ट्रांजिट कैंप निवासी अल्पना शाह पत्नी विकास शाह ने बताया कि 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें अल्प समय में अधिक मुनाफा देने की योजना बताई। ठगों ने उन्हें निवेश के लिए राजी किया और शुरुआत में कुछ लाभ भी दिया, जिससे वे उनके झांसे में आ गए।

इसके बाद ठगों ने पति, पत्नी और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों से करीब 8 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उनसे और 6 लाख रुपये की मांग की गई।

संदेह होने पर दंपती ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पीड़ित ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Latest stories

सरकार का अलर्ट: इन ऐप्स को फोन में रखना है खतरे का संकेत, तुरंत करें डिलीट

सरकार लगातार लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने...

कैराना MP इकरा हसन को ‘गेट आउट’ कहने वाले ADM संतोष बहादुर सिंह कौन हैं? शुरू हुई जांच

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक प्रशासनिक विवाद...